
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मलिहाबाद के महमूदनगर गांव के मजरा पाठकगंज में चोरों ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बहन संध्या पाठक के घर से जेवरात और 10 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हुआ है। इसके अलावा कस्बे में एक बंद मकान से भी घरेलू सामान उठा ले गए। दोनों घटनाओं के चलते पुलिस की रात्रि गश्त सवालों के घेरे में है।
संध्या पाठक बेटे कार्तिकेय पाठक व बेटी के साथ रहती हैं। शुक्रवार रात करीब एक बजे उनके घर में चोरों ने धावा बोला और सोने की चैन, हीरे की अंगूठी तथा दस हजार नकदी ले गए। शनिवार सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो चोरी की जानकारी हुई।
ये भी पढ़ें – रायबरेली: सपा विधायक पर नौकरी का झांसा देकर नौ लाख रुपये ठगने का आरोप, भाई और साला भी था शामिल
ये भी पढ़ें – प्राण प्रतिष्ठा समारोह: दंड, छत्र व पादुका लेकर नहीं जा पाएंगे संत, खेल, कला व साहित्य जगत के लोग भी होंगे शाम
सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो कुर्ता व जींस पहने एक चोर नजर आया। चोर ने मुंह में टॉर्च दबा रखी थी। सिर पर गमछा बांध रखा था। पीड़ित के घर कुत्ते भी पले हैं, पर चोरों की आहट नहीं महसूस कर सके। आशंका है कि फुटेज में दिख रहे चोर के कुछ साथी शायद पीड़ित के घर के बाहर भी मौजूद थे।
इसके अलावा चोरों ने कस्बे में जहीर खान के बंद मकान पर भी धावा बोला और टीवी, इनवर्टर,गैस सिलिंडर समेत अन्य सामान उठा ले गए। जहीर खान दुबई में रहते हैं। गांव वालों ने चोरी की खबर जहीर की बहन काकोरी निवासी अनमोल खान को दी तो वह घर पहुंचीं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।