
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाठग संजय राय शेरपुरिया ने दिल्ली में पीएम आवास के पास स्थित राइडिंग क्लब पर कब्जा करके आलीशन ऑफिस बनाया था, उसे पूरी तरह खाली करा लेने की सूचना मिली है। यहां मौजूद सारा सामान और इलेक्ट्रानिक डिवाइस को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, वाराणसी में शेरपुरिया के आवास पर पहुंची ईडी की टीम को पहले ही उसे बेचे जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम लौट गई।
शेरपुरिया की पत्नी की भी तलाश
ईडी और यूपी एसटीएफ शेरपुरिया की पत्नी को भी तलाश रही है। शेरपुरिया की कुछ कंपनियों में उसकी पत्नी भी अहम पदों पर रही है, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करना जरूरी है। दूसरी ओर शेरपुरिया ने कई शेल कंपनियां भी खोली थीं, जिनके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन होने के प्रमाण एजेंसियों के हाथ लगे हैं। इसमें भी उसकी पत्नी की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – जालसाज शेरपुरिया के दिल्ली समेत चार शहरों के ठिकानों पर ईडी की छापामारी, छह दिन की रिमांड मंजूर
ये भी पढ़ें – महाठग का मायाजाल: पांच कंपनियों में शेरपुरिया डायरेक्टर, चार में उसकी पत्नी भी शामिल, करोड़ों इधर-उधर किए
नंदगंज में लीज पर ली भूमि
छापों में संजय राय शेरपुरिया के गाजीपुर के नंदगंज इलाके में लीज पर कई एकड़ भूमि लेने का भी पता चला है। इससे जुड़े दस्तावेज ईडी के हाथ लग चुके हैं, जिनकी गहनता से पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा दिल्ली में कई बेशकीमती संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की जानकारी भी मिली है।