लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) में हुई महापंचायत में हजारों किसान जुटे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा, लखनऊ में भूमि अधिग्रहण बात अनोखी है, 2013 से सर्किल रेट नहीं बढ़ा, जबकि हर वस्तु के दाम खूब बढ़े। उन्होंने इसे सरकार का जमीन छिनने का महा प्लान बताया है।
किसानों को बीज कानून 2025 के बारे में बताया कि इसके लागू होने ही किसान फसल खराब होने की स्थिति में बीज कंपनियों पर शिकायत भी नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कानून क प्रभावी होते ही जीएम सीड के बिकने का रास्ता साफ हो जाएगा। बिजली अमेंडमेंट बिल ,स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर किसानों का आवाह्न किया। उन्होंने कहा देश में पूंजीवाद हावी होता जा रहा है । एमएसपी के लिए एक बड़े आंदोलन और संघर्ष के लिए तैयार होना होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को नामित 11 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ राकेश कुमार को सौंपा है। जिसमें एलडीए की नैमिष नगर योजना, आईटी सिटी एवं वेलनेस सिटी में किसानों का शोषण, एक ही तहसील के किसानों को एक समान मुआवजा,आवास विकास परिषद से जुड़ी समस्याएं विशेष कर किसानों की भूमि की रजिस्ट्री पर रोक लगने की समस्या का समाधान, किसानों को सही समय पर खाद न मिल पाना,साधन सहकारी समितिओं पर किसानों का धान शत प्रतिशत खरीदने और नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने की बात उठाई है। आवारा पशुओं से निजात दिलाया जाए।