Groom dies after being hit by train

दुल्हन
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


घर में 29 नवंबर को नई नवेली दुल्हन की डोली आई। दिन भर शादी के बाद की रस्में चलीं। महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं। युवा तेज संगीत पर नृत्य कर दोस्त की शादी का जश्न मना रहे थे, ऐसे में दूल्हे की मौत की सूचना ने पूरे मांगलिक दृश्य को बदल दिया। रात को दूल्हा ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूल्हे की मौत की सूचना मिलते ही महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। मंगल गीत के सुर चीख पुकार में बदल गए।

जीआरपी जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर भीम सिंह के अनुसार 29 नवंबर रात को करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि इस्लामाबाद के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। शव की पहचान भगतजी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय दलवीर के रूप में हुई। 

मृतक के चाचा पवन ने बताया कि दलवीर की शादी 28 नवंबर रात हुई थी। उसकी बरात यूपी के जिला अलीगढ़ स्थित गांव ऐदलपुर में गई थी। ऐदलपुर में कन्हैया लाल की बेटी पूजा से उसकी शादी हुई। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह दुल्हन लेकर घर पहुंचे थे। पूरे दिन घर में खुशी का माहौल रहा। शाम के समय युवाओं ने डीजे मंगाया हुआ था और परिजन उस पर नृत्य कर खुशियां मना रहे थे। 

रात के करीब नौ बजे दलवीर बिना किसी को बताए घर से निकल गया। करीब एक घंटे बाद उन्हें दलवीर की ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। दलवीर के रेलवे लाइन की तरफ जाने के बारे में परिवार के किसी सदस्य को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। दलवीर की मौत से परिवार में गम का माहौल है। घर में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *