maa tujhe pranam closing ceremony

मां तुझे प्रणाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ अमर उजाला द्वारा जश्न-ए-आजादी को लेकर आयोजित किए जाने वाले सालाना आयोजन मां तुझे प्रणाम का ग्रांड फिनाले 23 अगस्त को होगा। इस दौरान आयोजन के सहयोगियों और जिले में रहने वाले सेना के शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।

ओजोन सिटी परिसर स्थित ओजोन क्लब में यह कार्यक्रम बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी रेंज शलभ माथुर शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम भी शामिल होंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन, आरएएफ, एनसीसी सहित शहर के संगठनों द्वारा आयोजन की सफलता पर दिए गए सहयोग के लिए सभी को सम्मानित किया जाएगा। 

साथ में जिले में रहने वाले सेना के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि इस आयोजन की शृंखला 11 अगस्त से शुरू हुई। जिसके तहत मशाल यात्रा निकाली गई। 12 अगस्त को अतुल पंडित का रॉक बैंड हुआ। फिर स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता और शहर के 33 चौराहों पर राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद यह फिनाले आयोजित किया जा रहा है।

ये हैं सहयोगी

-मुख्य प्रायोजक: ओजोन सिटी

-एसोसिएशन विद :आरजी ग्रुप ऑफ एजूकेशन

-पॉवर्ड बाई: बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन, सागवान सिटी,  बियॉंट बिल्डटैक पीवीटी, स्काई टॉवर, होटल गोल्ड इन लीफ।

-सह प्रायोजक: विश्व भारती पब्लिक स्कूल, थ्री डॉट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, उमंग हॉस्पिटल, रे इंटरनेशनल, जादौन बिल्डर्स, वरुण हॉस्पिटल (हेल्थ एसोसिएट), डबल हिरन मस्टर्ड ऑयल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, होटल द रॉयल रेजीडेंसी (हॉस्पीटलिटी पार्टनर), स्टार कोल्हू कच्चीघानी, बालजीवन मेडीसिंस, प्रीमियर इंस्टीट्यूटर ऑफ एलाइड हेल्थ साइसेंज, भारतीय जीवन बीमा निगम।

-आउटडोर मीडिया पार्टनर : एमकेजी मीडिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *