
अमर उजाला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों और आजादी के रणबांकुरों की याद दिलाने के लिए अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम का आगाज संवाद कार्यक्रम के साथ हुआ। अमर उजाला की तरफ से शहर में 11 अगस्त को तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इस रैली में व्यापारी, उद्यमी, समाजसेवी और राजनीतिज्ञ दल के लोग शामिल होंगे।
12 अगस्त को सम्मान समारोह, 13 अगस्त को तीजोत्सव 14 अगस्त को दीपोत्सव और 15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान होगा। इन कार्यक्रमों की चर्चा के लिए अमर उजाला कार्यालय में सभी राजनीतिक दलों के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। राजनीतिक दलों ने एक स्वर में कहा कि तिरंगा रैली, दीपोत्सव और ध्वजारोहण से लोगों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ेगा। सभी लोग इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
पार्क में करेंगे दीपोत्सव
अमर उजाला की तरफ से आयोजित तिरंगा रैली में भाग लेंगे। रैली सराफा बाजार, मंडी चौक, गुरहट्टी से कंपनी बाग तक निकलना उचित होगा। आजादी का जश्न मनाने के लिए एक से अधिक पार्क का चयन कर उसमें सामूहिक दीपोत्सव का आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता भी तैयार रहेंगे। पार्टी कार्यालय में सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित होगा। – धर्मेंद्रनाथ मिश्रा, महानगर अध्यक्ष, भाजपा
तिरंगा रैली को भव्य बनाया जाएगा
शहीद नवाब मज्जू खां की मजार से पैदल रैली गवर्मेंट काॅलेज पानदरीबा, मंडी चौक,अमरोहा गेट होते हुए कंपनी बाग महात्मा गांधी की मूर्ति पर समापन हो तो बेहतर होगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। शहर में दीपोत्सव का भी कार्यक्रम किया जाएगा। शहीद स्मारक पर 14 अगस्त की शाम दीप जलाएंगे। – अनुभव मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस
कंपनीबाग में करेंगे दीपोत्सव
शहर में तिरंगा रैली का कार्यक्रम लोगों में जोश भरेगा। वह खुद रैली का हिस्सा बनने के लिए आतुर हैं। आजादी का जश्न मनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता कंपनी बाग पार्क में दीपोत्सव करेंगे। इस कार्यक्रम में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। – डीपी यादव, जिलाध्यक्ष, सपा
आंबेडकर पार्क को जगमगाएंगे
आजादी का जश्न मनाने के लिए वह 14 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क को दीपोत्सव से जगमगाएंगे। अमर उजाला की तरफ से आयोजित तिरंगा रैली काफी उत्साह पैदा करेगी। यहां पैदल रैली गलशहीद से जामा मस्जिद, गवर्मेंट कॉलेज पानदरीबा, गुरहट्टी कंपनीबाग गांधीजी की मूर्ति पर निकाली जानी चाहिए। – सुनील आजाद, जिलाध्यक्ष, बसपा
रैली में जोशखरोश के साथ करेंगे शिरकत
अमर उजाला की तरफ से आयोजित तिरंगा रैली काफी भव्य होगी। आम आदमी रैली में बढ़ चढ़कर शिरकत करेगा। शहीदों की याद में एक स्थान का चयन कर वहां दीपोत्सव किया जाएगा। शहर के लिए यह काफी उत्साहजनक और सराहनीय पहल होगी। – नजरुद्दीन मलिक, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
शहीद मज्जू खां की मजार पर जलाएंगे दीये
अमर उजाला की मां तुझे प्रणाम के तहत कार्यक्रम की पहल तिरंगा रैली की शुरुआत गलशहीद स्थित नवाब मज्जू खां की मजार से करना चाहिए। शहीदों की सूची का बोर्ड कंपनी बाग में लगाया जाना चाहिए। दीपोत्सव भी शहीद मज्जू खां की मजार पर करेंगे। – वकी रशीद, महानगर अध्यक्ष, एआईएमआईएम
ये भी रहे चर्चा में शामिल
अमर उजाला की तरफ से आयोजित संवाद चर्चा में भाजपा के महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल त्यागी नत्थू राम कश्यप, दिनेश शीर्षवाल, सपा के महानगर अध्यक्ष मो. इकबाल अंसारी, कमरूज्ज्जमा सहित अन्य लोग मौजूद थे।