Amar Ujala Maa Tujhe Pranam National Anthem On Independence Day 2023 in agra up news

राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकंड थमा रहा शहर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जन-जन का अभियान बन चुके मां तुझे प्रणाम के तहत ताजनगरी ने हर साल की तरह इस बार भी सबसे बड़े राष्ट्रगान का इतिहास रचा। जश्न ए आजादी पर सुबह ठीक दस बजते ही तिरंगे के सम्मान में जो जहां था, वहीं पर खड़ा हो गया। अमर शहीदों की प्रेरणादायी तस्वीरों के साथ दुल्हन की तरह सभी चौराहों पर तो लोगों ने जन-गण-मन गाया ही, गली-मोहल्लों में भी 52 सेकेंड तक सावधान की मुद्रा में खड़े रहे। शहर ही नहीं, देहात में भी ऐसे ही दृश्य रहे।

15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम हरीपर्वत चौराहे पर हुआ। इसके साथ ही शहर के चौराहों को तिरंगों और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वतंत्रता का उत्सव मनाया गया। सुबह ठीक 10 बजे चौराहों पर 52 सेकेंड के लिए जो जहां है वहां थम गया और फिर राष्ट्रगान गाया गया। विभिन्न संगठन देशभक्ति के इस अभियान में हमारे सारथी बने।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *