रामनगरी अयोध्या इन दिनों आस्था के महासागर में डूबी हुई है। माघ मेले के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का निरंतर पलट प्रवाह जारी है। बीते छह दिनों में देश-विदेश से आए 10 लाख से अधिक भक्तों ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दरबार में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी देर शाम तक एक लाख से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन कर लिए थे। भोर की पहली किरण के साथ ही सरयू घाटों पर स्नान-दान का क्रम शुरू हो जाता है, जिसके बाद भक्त राम मंदिर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। मंदिर परिसर से लेकर प्रमुख मार्गों तक “जय श्रीराम” के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें – ‘लड़ते रहें…डरे नहीं’: रायबरेली में राहुल गांधी बोले- सरकार ने धर्म का आडंबर ओढ़ा है, जिसे बेनकाब करना जरूरी
ये भी पढ़ें – यूपी: चुनावी मोड में अखिलेश यादव, बोले- यह 37 सांसद 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे
माघ मेले के इस पुण्यकाल में रामलला के दर्शन को लेकर भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। रामपथ से जन्मभूमि पथ की ओर बढ़ते ही श्रद्धालुओं का समूह जय जय श्रीराम… जय जय सीताराम… का उद्घोष करता तो दूसरा समूह उससे दोगुणे वेग से वैसा ही जयकारा लगाकर सर्दी में ऊर्जा बढ़ा देता। आस्था का यह दृश्य पूरे दिन रामनगरी में रहा।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुचारु दर्शन व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
