दुकान पर चाय पीते लोग, रास्ते से गुजरती भीड़ और ट्राई-साइकिल पर पड़ा व्यक्ति का शव। ये दृश्य था आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के सागा एंपोरियम के सामने का, जहां मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। लोगों की नजर तो इस मृत व्यक्ति पर पड़ी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। बताया गया है कि शाम को इस व्यक्ति को यहां पर सही सलामत देखा गया था। सोते हुआ समझकर लोग मृत व्यक्ति को नजरअंदाज करते रहे।
