Mansi Yadav murder case traveled 70 km with dead body After murder Lucknow police remained unaware

मानसी यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मानसी यादव हत्याकांड में पुलिस की शुरुआती जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। मानसी को कार में बैठाने के कुछ मिनट बाद ही आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी। तब वह कुर्सी रोड पर ही थी। यहां से बाराबंकी के मसौली टोल प्लाजा को क्रॉस करते हुए सरयू पुल तक गए। 

मतलब तकरीबन 70 किमी तक आरोपियों ने कार में लाश डालकर सफर किया था। आरोपियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और लाश लेकर घूमते रहे, लेकिन दो जिलों की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ये बड़ी लापरवाही और नाकामी है। 

उधर, संदिग्ध जावेद अंडरग्राउंड हो गया है। पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की है। उन्होंने घटना की जानकारी स्वीकारी है। बाराबंकी के देवा की 22 वर्षीय मानसी यादव की ऑनलाइन गेमिंग के जरिये खदरा निवासी जुनैद से दोस्ती हो गई थी। फिर दोनों का प्रेम प्रसंग हो गया था। मानसी जुनैद पर शादी करने का दबाव बना रही थी। 

जुनैद पहले से शादीशुदा था। इसलिए चार सितंबर को उससे पीछा छुड़ाने के लिए जुनैद के भाई अरशद ने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर मानसी की हत्या कर शव सरयू पुल से नदी में फेंक दिया था। एसटीएफ ने चार दिन पहले वारदात का खुलासा कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *