
मानसी यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मानसी यादव हत्याकांड में उसके प्रेमी मोहम्मद जुनैद पर नरमी बरतने के पीछे बड़ा खेल होने का अंदेशा है। चूंकि जुनैद शादीशुदा है, इसलिए वह खुद मानसी से पीछा छुड़ाना चाहता था। मानसी की हत्या की गई, इसकी जानकारी जुनैद के अलावा उसके परिवारीजनों को भी थी। भले ही जुनैद की घटनास्थल पर मौजूदगी नहीं थी, लेकिन वह साजिश में शामिल रहा है। एसटीएफ की कार्रवाई में जुनैद की भूमिका का जिक्र नहीं था। मगर अब पुलिस ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। एक टीम ने उससे पूछताछ भी की है।
बाराबंकी के देवा निवासी 22 वर्षीय मानसी यादव की दोस्ती ऑनलाइन गेमिंग के जरिये खदरा निवासी जुनैद से हो गई थी। फिर वह जुनैद के साथ रहने लगी थी। वापस घर जाने को तैयार नहीं थी। चार सितंबर की रात को जुनैद के भाई अरशद ने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर कार में मानसी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और शव सरयू नदी में फेंक दिया था। एसटीएफ ने वारदात का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हैरानी की बात ये है कि उसमें जुनैद के नाम का जिक्र तक नहीं था। चूंकि एफआईआर गुडंबा थाने में दर्ज हुई इसलिए पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है।
सूत्रों के मुताबिक जब जुनैद से मानसी मिलने आई थी तब उसको पता चल गया था कि वह शादीशुदा है। इसके बाद वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी। हकीकत ये है कि जुनैद अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। क्योंकि उसके परिवार में विवाद शुरू हो गया था। इसलिए अरशद ने मानसी को ठिकाने की साजिश रची। सलमान के साथ घटना कारित की।
हत्या की जानकारी नहीं थी तो मानसी संपर्क करने की कोशिश क्यों नहीं की
एसटीएफ ने जो प्रेसनोट जारी किया था उसमें दावा किया गया था कि जुनैद और मानसी शादी करने वाले थै। जुनैद शादीशुदा होने के बावजूद समझाने पर मान नहीं रहा था। ऐसे में सवाल है कि जब चार सितंबर को मानसी की हत्या कर दी गई तो उसने उससे संपर्क करने की कोशिश क्यों नहीं की? मानसी की हत्या के दो सप्ताह से भी अधिक दिन बाद एसटीएफ ने आरोपियों को पकड़ा। अगर जुनैद, मानसी को लेकर इतना सीरियस तो वह शांत क्यों रहा। जानकारी के मुताबिक जुनैद को हत्याकांड की साजिश से लेकर अंजाम दिए जाने तक जानकारी दी। कुछ लोगों ने उसको बचाने के लिए दूसरी तरह की साजिश रची। हालांकि डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि जुनैद की भूमिका संदिग्ध है। उससे पूछताछ की जा रही है। कॉल डिटेल आदि खंगाली जा रही है। पुख्ता सुबूत जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस से सांठगांठ कर घर छोड़ आए थे
सूत्रों से एक अहम जानकारी मिली। जब पहली बार मानसी जुनैद के पास आई थी तो कुछ दिन बाद जबरन उसको छोड़ने के लिए अरशद और सलमान गए थे। वह जाने को राजी नहीं थी। तब दोनों ने देवा में स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों से संपर्क किया था। उनसे सांठगांठ की। कुछ रुपये दिए थे। इसके बाद पुलिस वालों ने उसको जबरदस्ती घर भेजा था। हालांकि दो ही दिन बाद वह वापस जुनैद के पास चली आई थी।