
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सपा विधायक सचिन यादव एक खास तरह की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे। जो चर्चा का विषय बना रही। उनके काले रंग के कुर्ते में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आत्महत्या जैसे शब्द लिखे थे। उन्होंने डिग्री लिखा एक कागज अपने हाथ में फोल्ड करके ले रखा था। उनकी ड्रेस वैसी ही थी, जब कोई छात्र अपनी डिग्री लेने विवि जाते समय पहनता है। इस तरह की ड्रेस पहनकर उन्होंने अनोखे अंदाज में सरकार के प्रति अपना विरोध जताया।