Mayawati raises question on results of UP Nikay Chunav 2023.

बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

नगर निकाय चुनाव के परिणामों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े कर दिए हैं । उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में भाजपा के साम दाम दंड भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है। वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अगर यह चुनाव भी फ्री एंड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बसपा मेयर चुनाव भी जरूर जीतती।

ये भी पढ़ें – मेयर की आधी सीटों पर सपा ने दी BJP को सीधी टक्कर, कांग्रेस और बसपा के प्रदर्शन में भी गिरावट

ये भी पढ़ें – योगी सरकार के कई मंत्री नहीं बचा पाए साख, चौधरी के जिले में खिला कमल, यहां मिली करारी हार

उन्होंने कहा कि वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने में कम नहीं है। इस कारण सत्ताधारी पार्टी ही अधिकतर ऐसे चुनाव जीतने में सफल हो जाती है और इस बार भी यही हुआ है।

यूपी में मेयर के सभी 17 पदों पर भाजपा ही जीत दर्ज करने में सफल रही है। सपा, बसपा व कांग्रेस पूरी तरह से खाली हाथ रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *