मिंकी अपनी जाति अलग होने के बावजूद प्रेमी विनय से शादी करना चाहती थी। वह भी तैयार हो गया था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थीं। इनमें दो साल से प्रेम संबंध थे। मगर छह महीने पहले विनय के मन में शक ने जो जगह बनाई, उससे वह बाहर नहीं निकल सका। इसी शक में उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

 




Trending Videos

lover slits his girlfriends throat In Agra to escape made plan like to film Drishyam 2

मिंकी और विनय
– फोटो : अमर उजाला


पैसों को लेकर हुई अनबन

डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि मिंकी कंपनी में चार साल से एचआर थी। विनय दो साल पहले काम करने आया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। मिंकी से विवाद होने पर वह मन ही मन गुस्से में था। उसने बताया कि मिंकी उससे रुपयों की मांग कर रही थी। पूछने पर कहा था कि उसके भाई की शादी है। उसे रुपयों की जरूरत है। वह रुपये देना नहीं चाहता था। वह उसे किसी और से शादी भी नहीं करने दे रही थी।


lover slits his girlfriends throat In Agra to escape made plan like to film Drishyam 2

विनय राजपूत
– फोटो : अमर उजाला


मिंकी पर चाकू से किए आठ वार

इसी बीच वह किसी और से फोन पर बात करने लगी। पूछने पर यही कहती थी कि ऑफिस के काम की बात कर रही है। उसका शक बढ़ता जा रहा था। वह कुछ दिन से गुस्से में आ गया था। कुछ दिन पहले चाकू खरीदकर लाया था। जब मिंकी ऑफिस में आई तो फिर से झगड़ा हो गया। उसने मिंकी पर चाकू से आठ वार किए।


lover slits his girlfriends throat In Agra to escape made plan like to film Drishyam 2

मिंकी और विनय
– फोटो : अमर उजाला


जब तक न निकली जान…मारता रहा चाकू

सबसे पहले गर्दन पर चाकू लगाकर नस काट दी। उसने बचने का प्रयास किया। मगर वो वार करता रहा। उसके सिर, पेट और हाथों पर चाकू से आठ वार कर डाले। तब तक मारता रहा, जब तक की उसकी जान नहीं निकल गई। जब वो मर गई तो काफी देर तक बैठकर सोचता रहा कि क्या करे। उसने दृश्यम-2 फिल्म देख रखी थी। क्राइम आधारित सीरियल के बारे में भी पता था। उसने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।


lover slits his girlfriends throat In Agra to escape made plan like to film Drishyam 2

मिंकी
– फोटो : अमर उजाला


पॉलिथीन में रखने के बाद टेप लगाया

विनय को लग रहा था कि सिर नहीं मिलेगा तो पहचान नहीं हो पाएगी। इसलिए उसने धड़ से काटकर सिर को अलग किया। मृतका के कपड़े भी उतार दिए। सिर और कपड़े अलग पॉलिथीन में रख लिए। उसका मोबाइल भी अपने पास रख लिया। बैग पीठ पर टांग लिया। उधर, पॉलिथीन छोटी होने के कारण धड़ नहीं आ रहा था। इस पर उसने पैरों पर चाकू चलाया। आधी हड्डी कटने पर पैर मुड़ गए। पॉलिथीन में रखने के बाद टेप लगा दिया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *