Muzaffarnagar। शहर कोतवाली Muzaffarnagar Police ने मिमलाना रोड पर बदमाशो से हुई मुठभेड के दौरान एक दर्जन गौकशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस दौरान 01 मोटरसाइकिल, 03 तमंचे मय 06 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन गौकशो को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है।थाना कोतवाली नगर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में ०३ शातिर गौकश अभियुक्त घायल सहित कुल १२ अभियुक्त गिरफ्तार किये।
कुल १२ अभियुक्तगण गिरफ्तार-
अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल, ०३ तमंचा मय ०६ जिन्दा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०३ रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण बरामद किये। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस की मिमलाना रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०३ शातिर गौकश अभियुक्तगण घायल सहित कुल १२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल व ०३ तमंचा मय ०६ जिंदा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर,०३ रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को बरामद किया गया। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोतवाली नगर Muzaffarnagar Police को सूचना प्राप्त हुई कि मिमलाना गाँव के जंगल में कुछ बदमाश गिरोह बनाकर गोकशी करने जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल बदमाशों की घेराबन्दी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई परन्तु बदमाशों पर चेतावनी को कोई असर नहीं पड़ा तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशो की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें ०३ अभियुक्तगण घायल हो गए ।
थाना कोतवाली नगर Muzaffarnagar Police द्वारा मौके से ०३ घायल अभियुक्तगण सहित कुल १२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा ०३ रास गोवंश को गोकशी होने से बचाया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल व ०३ तमंचा मय ०६ जिंदा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर,०३ रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ० सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।(घायल), मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ निवासी मिमलाना रोड, मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर
तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर(घायल), नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा, नबाव पुत्र फजला निवासी टंकी चौक खालापार, कलीम पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला, तनवीर पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला, गय्यूर पुत्र मासूक अली निवासी गाँव दीदाहेडी मदरसे के पास, हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा निवासी गाँव दीदाहेडी, शहजाद पुत्र शहीद निवासी अमरूद वाली गली लद्दावाला, राशिद पुत्र अनीश निवासी शहीद चौक, इकराम पुत्र बन्दा निवासी मिमलाना रोड याकूब मेम्बर वाली गली है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि हम सभी का एक गिरोह है जिसमें हम मिलकर गौवंशीय पशुओं की गौकशी कर गौमांस बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। हमारे गिरोह में हम सभी का अपना अलग-अलग कार्य निर्धारित है- गौकशी करने वाले- अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ० सलीम उर्फ छोटा, मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ, तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा, नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा, नबाव पुत्र फजला मिलकर गौकशी करते है तथा गौमांश को बेचने के लिए अपने गिरोह के अन्य साथियों को उपलब्ध करा देते है। गौवंश बेचने/ेउपलब्ध कराने वाले- अभियुक्तगण हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा, गय्यूर पुत्र मासूक अली
तनवीर पुत्र महेरबान, इकराम पुत्र बन्दा, कलीम पुत्र महेरबान दूध की डेरी करते है तथा डेरी की आड में गौवंश को खरीदते है और गौवंश को गौकशी के लिए अपने साथियों तक जंगल में पहुचाते है जहा उनके साथी गौवंश की गौकशी करते है। गौमाश का व्यापार/आपूर्ति करने वाले- अभियुक्तगण शहजाद पुत्र शहीद राशिद पुत्र अनीश की मीट की दुकान है.
अभियुक्तगण शहजाद व राशिद उपरोक्त अपने एक अन्य साथी राशिद पुत्र जमील निवासी खालापार के साथ मिलकर गौकशी के बाद प्राप्त गौमांश को अपनी मीट की दुकान की आड़ में आस पास के क्षेत्र में बेचते थे । जिनके कब्ज ेसे ०३ तमंचा मय ०६ जिंदा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस , ०३ रास गौवंश, गौकशी के उपकरण।
गिरफ्तार करने वाली Muzaffarnagar Police टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिहं श्योराण, विनोद कुमार अत्री, जितेन्द्र कुमार , है०का० अशोक खारी, अनिल कुमार, शिवओम भाटी, का० अशफाक, सचिन कुमार, गवेन्द्र सिंह, राजवीर सिहं, सुमित कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त राशिद पुत्र जमील निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
