BJP is doing deep survey on seats of red zone.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लोकसभा चुनाव 2014 व 2019 के परिणाम के आधार पर भाजपा ने अंबेडकरनगर, अमरोहा, जौनपुर, लालगंज, सहारनपुर, श्रावस्ती, आजमगढ़, मैनपुरी, रायबरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, गाजीपुर, घोसी, रामपुर, संभल व नगीना क्षेत्र को रेड जोन में रखा है।

पार्टी ने सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है ऐसे में रेड जोन की इन सीटों पर गहन सर्वे करा रही है। इसके माध्यम से पिछली बार हार के कारणों के साथ आगामी चुनाव में जीत के उपायों को तलाशा जाएगा।

ये भी पढ़ें – भाजपा में टिकट के लिए ट्रिपल टेस्ट, प्रत्याशी चयन और रणनीति के लिए तीन स्तरीय सर्वे शुरू

ये भी पढ़ें – लखनऊ पीठ का अहम फैसला- पति न हो तो बहू को ससुराल में रहने के लिए बाध्य नहीं कर सकता ससुर

सूत्रों के मुताबिक सर्वे टीम के सदस्य किसी भी जिले में जाकर अपना परिचय नहीं देंगे। बल्कि चाय की दुकान, सरकारी एवं निजी दफ्तरों, पार्कों, प्रबुद्ध लोगों, महिलाओं और युवाओं के बीच जाकर उनसे निर्धारित बिंदुओं के अनुसार बातचीत करेंगे। बातचीत से निकले निष्कर्ष को सर्वे में शामिल किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *