Meet at Agra Foundation of footwear business worth Rs 2000 crore 12 thousand visitors reached more than 200 st

आगरा ट्रेड सेंटर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में रविवार को मीट एट आगरा का समापन हो गया। तीन दिन में 2000 करोड़ रुपये के फुटवियर कारोबार की नींव रखी गई। 200 से अधिक स्टॉल पर 12 हजार से अधिक विजिटर्स आए। इस फेयर से आगरा के जूता उद्योग में नई उम्मीद जागी है।

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग और पद्मश्री रजनीकांत द्विवेदी ने समापन अवसर पर विचार व्यक्त किए। गर्ग ने कहा लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। द्विवेदी ने कहा जीआई टैग मिलने से जूता उद्योग में आगरा को विशिष्ट पहचान मिल गई है। आगरा का फुटवियर उद्योग वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहा है। इस दौरान एफमेक के चंद्र शेखर, सुबेंदु, विकास महाजन, शिवम शर्मा, सीएस आहूजा, अभिषेक मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, पुनीत गोयल, अर्पित ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – UP: शादी के 14 साल बाद भी सास समझती है नई दुल्हन, करती है ऐसी जिद; बहू का दुखड़ा सुन चकरा जाएंगे

बेहतर कारोबार की जागी उम्मीद

– फेयर में सीधी खरीदारी नहीं होती। विंटर सीजन में असर दिखेगा। बेहतर कारोबार की उम्मीद है। तीन दिन में करीब 2000 करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी गई है। – पूरन डावर, अध्यक्ष, एफमेक

फुटवियर उद्योग के लिए वरदान

– एक छत के नीचे दुनियाभर से उद्यमियों ने फुटवियर उद्योग पर चर्चा की। फुटवियर उद्योग के लिए यह वरदान साबित होगा। फेयर से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।- गोपाल गुप्ता, अध्यक्ष, आर्गेनाइजिंग कमेटी

आठ गुना बढ़ेगा उद्योग

– करीब 13 फीसदी कंपाउंड वार्षिक ग्रोथ के साथ भारत में फुटवियर उद्योग आठ गुना बढ़ने की उम्मीद है। विश्व में भारत की वार्षिक ग्रोथ सबसे ज्यादा है। – राजीव वासन, महासचिव, एफमेक

नई तकनीक से परिचय

– इस फेयर के माध्यम से नई तकनीक से उद्यमियों का परिचय होता है। यह आयोजन सफल रहा। फुटवियर ट्रेड का समागम फेयर में देखने को मिला है। – ललित अरोरा, सचिव, एफमेक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *