CM Yogi gave strict instructions: Mafia and their relatives should not be able to take contracts or leases

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर में दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार सड़क बनने के अगले पांच वर्ष तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी उठाएं। इस बारे में नियम-शर्तें स्पष्ट होनी चाहिए।

सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना है। इसका ध्यान रखते हुए नवंबर में दीपावली से पूर्व प्रदेशव्यापी सड़क गड्ढामुक्ति का अभियान चलाया जाए। जहां बरसात की स्थिति हो वहां, बोल्डर डालकर रोलर चलकर आवागमन सुगम किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, मंडी परिषद, सिंचाई, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, आवास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आदि विभागों के अंतर्गत करीब 4 लाख किलोमीटर सड़कें प्रदेश में हैं। मेट्रो और एक्सप्रेस-वे जैसी बड़ी परियोजनाओं के कारण अगर पूर्व से संचालित सड़कें खराब होती हैं, तो खराब होने के लिए संबंधित विभाग को जवाबदेह बनाया जाएगा। गड्ढा मुक्ति अभियान पर सीएम ने निर्देश दिए कि सड़कों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। इसलिए सभी विभाग बेहतर नियोजन करें।

आउटसोर्सिंग पर भी तैनात किए जाएं अभियंता

सीएम ने कहा कि कहीं भी अभियंताओं की कमी न हो। जरूरत पड़े तो आउटसोर्सिंग से भी तैनाती की जानी चाहिए। विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों को फील्ड में रैंडम चेकिंग के निर्देश दिए। कामों को मैनुअल के बजाय मशीन से किए जाने पर जोर दिया।

माफिया या उनके रिश्तेदार न ले सकें ठेके

सीएम ने कहा कि अभियंताओं की तैनाती केवल मेरिट के आधार पर ही की जाए। लोकहित से जुड़ी किसी परियोजना में माफिया या अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को स्थान न मिले। उनके करीबी रिश्तेदारों और गैंग के गुर्गों को भी ठेके-पट्टे से दूर रखा जाए।

गड्ढामुक्ति की होगी जियो टैगिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि गड्ढामुक्ति और नवनिर्माण के अभियान की जियो टैगिंग कराई जाए। इसे पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ा जाना चाहिए। साथ ही इसी तर्ज पर अपना पोर्टल भी विकसित किया जाना चाहिए ताकि कार्य की गुणवत्ता की लगातार मॉनीटरिंग की जा सके।

तत्काल कराएं पानी की निकासी

नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के कारण अगर कहीं जलभराव होता है तो तत्काल उसकी निकासी सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहे।

शहरों में आवारा पशुओं से निजात दिलाएं अफसर

नगरों में आवारा कुत्तों की समस्या पर सीएम ने कहा कि प्रस्तावित एनिमल बर्थ कंट्रोल (जानवरों के जन्म पर नियंत्रण) इकाइयों के शीघ्र काम शुरू करने के अलावा अन्य उपयोगी प्रबंध किए जाएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *