संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 06 Jun 2023 11:51 PM IST

रायबरेली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अमेठी की सांसद लोगों के बीच पहुंचकर समस्याएं सुनकर उन्हें निस्तारित करा रही है। वहीं रायबरेली की सांसद गायब हैँ। इससे जनता का भला नहीं होने वाला। जनता को मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए इसके लिए सरकार खुद चलकर लोगों के द्वार तक आ रही है। उन्होंने कहा कि अमेठी लोकसभा के इतिहास में शायद ही कभी हुआ हो कि सांसद गांव तक पहुंचा हो। वह भी एक बार नहीं अनेकों बार।

केंद्रीय मंत्री ने स्कूल में पेड़ के चबूतरे पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना। पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रंजीत सिंह और तुलाराम, बबलू द्विवेदी ने इमली तिराहे से टेकारी मार्ग ठीक कराने को कहा और गांव में बरात घर बनवाने की मांग की। टेकारी दांदू में जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम में टेकारी की कल्लो ने प्रधानमंत्री आवास बनवाए जाने की मांग की। रामप्रीत ने पैर में दिक्कत होने पर इलाज कराने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने की गुहार लगाई। प्रेम शुक्ला ने गांव की समस्यायों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। डीह पहुंची केंद्रीय मंत्री को ग्राम प्रधान दयावती और प्रधान संघ अध्यक्ष फूलचंद गुप्ता ने गांव की समस्यायों से अवगत कराया। मऊ गांव निवासी धनंजय ने बताया कि दीदी आपको जमीन संबंधित समस्या बताई थी, लेकिन 10 दिन बाद भी समस्या निस्तारित नहीं हुई। इस पर केंद्रीय मंत्री नाराज हुईं और उपजिलाधिकारी को राजस्व और पुलिस टीम भेज कर कब्जा दिलाकर अवगत कराने के लिए कहा। डीह निवासी विजय ने किडनी खराब होने की समस्या बताई। सांसद ने अपने प्रतिनिधि विजय गुप्ता को इलाज की व्यवस्था कराने के लिए कहा। डीह निवासी ने बताया कि जलनिगम विभाग के कर्मचारी 1500 लेकर 850 की रसीद देते हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री नाराज हुई और जलनिगम के जेई को मामला दिखवाने के लिए कहा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक विक्रम सिंह, राजकुमार द्विवेदी, रंंजीत सिंह, शेर बहादुर सिंह, जगत प्रताप सिंह बघेल मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *