ice cream parlor manager hanged himself after sending a message to his brother

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहने वाले आइसक्रीम पार्लर के मैनेजर अजय कुमार (21) ने छोटे भाई को आत्महत्या करने का मैसेज भेजकर फांसी लगा ली। उसने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

मूलरूप सीतापुर का अजय कुमार गोमतीनगर विस्तार के कौशलपुरी इलाके में किराये के मकान में रहता था और पत्रकारपुरम में एक आइसक्रीम पार्लर में मैनेजर था। उसके छोटे भाई अजीत के मुताबिक, सोमवार रात वह बहन को छोड़ने मड़ियांव गया था। रात 8:01 बजे बड़े भाई अजय ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा। इसमें लिखा था कि ”मुझे जीने की इच्छा नहीं है मेरे बाद पापा का ध्यान रखना”। मैसेज पढ़कर अजीत के होश उड़ गए। उसने खरगापुर में अपने पड़ोसी को फोन करके कमरे में जाकर देखने को कहा। पड़ोसी ने मकान में पहुंचा। खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। कमरे में अजय का शव फंदे से लटकता मिला। परिवार में पिता शिवसागर हैं और मां का निधन हो चुका है। अजय नौकरी करने के साथ बाराबंकी के एक कॉलेज से पढ़ाई भी कर रहा था।

इंदिरानगर में युवक ने की खुदकुशी

इंदिरानगर के निजामपुर चंदन इलाके में अनूप कुमार (25) ने फांसी लगा ली। पुलिस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को वजह मान रही है। अनूप कुमार कुछ दिनों से काम नहीं कर रहा था। उसकी पत्नी पूजा बेटी को लेकर रक्षाबंधन में अपने मायके बीबीडी के दयाराम पुरवा चली गई थी। मंगलवार सुबह मां शिव कुमारी जब कमरे में बेटे को जगाने पहुंची तो अनूप का शव फंदे से लटकता मिला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *