
Hari Singh Dhillon
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमरोहा में सोलह साल पुराने मुकदमे में एमपी-एमएलए कोर्ट ने भाजपा के एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी समेत आठ लोगों के गैर जमानती वारंट के साथ कुर्की के आदेश दिए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
ये मामला रजबपुर थाने से जुड़ा है। वर्तमान में भाजपा से शिक्षक विधायक डॉ. हरिसिंह ढिल्लो वर्ष 2007 में भी लोकदल से एमएलसी थे। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह, भारतीय किसान यूनियन के तत्कालीन जिला अध्यक्ष करतार सिंह, पूर्व विधायक हाजी हयात, वर्तमान में मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के साथ मिलकर 10 फरवरी 2007 को नेशनल हाईवे जाम किया था।
उनके साथ परणदीप चौधरी, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजयपाल सैनी, मेहंदी हसन, रोमी शफात, शाहिद खेड़ी, सोमपाल सिंह, अतुल सिंह, धर्मवीर सिंह, शफीक सैफी, नदीम अब्बास, उदल सिंह, नदीम उस्मानी मौजूद थे।
सभी लोग हरित प्रदेश बनाने की मांग कर रहे थे। जाम लगने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष आईआर खान ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
ये मुकदमा एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। इनमें से कई आरोपियों ने जमानत नहीं कराई। जबकि कुछ लोग तारीख पर नहीं पहुंच रहे थे। लिहाजा कोर्ट ने एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।
मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजयपाल सैनी, शफीक सैफी, थान सिंह, सोमपाल, रोमी शफात, उदल सिंह और नदीम उस्मानी उर्फ आसिफ उस्मानी के खिलाफ गैर जमानती वारंट एवं कुर्की के आदेश किए हैं।
