मझोला थाना क्षेत्र के मंडी क्षेत्र में भी एक धर्म गुरु के अनुयायियों द्वारा रविवार को दोपहर किताब बांटने पर विरोध और मारपीट हुई। दो युवकों ने किताब बांट रही एक महिला और किताब लेने वाले व्यक्ति को पीट दिया तो हंगामा खड़ा हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डांट फटकार कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पहले रामगंगा विहार में भी किताब बांटने पर हंगामा हुआ था। सिविल लाइंस क्षेत्र के हिमगिरी कॉलोनी में 14 दिसंबर को महिला सहित पांच लोग एक धार्मिक किताब बांट रहे थे।
इस बीच एक व्यक्ति ने धार्मिक किताब लेने के बाद उसको कुछ देर तक अध्ययन किया। इसके बाद आरोप लगाया कि किताब में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की गई है। कुछ देर में ही किताब को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। विरोध की वजह से किताब बांटने वाले भाग खड़े हुए।