अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा

Updated Mon, 22 Dec 2025 12:56 PM IST

मझोला में एक धार्मिक किताब को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। 


Moradabad: Brawl erupts market area over distribution of religious books, comments against Hindu deities

मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मझोला थाना क्षेत्र के मंडी क्षेत्र में भी एक धर्म गुरु के अनुयायियों द्वारा रविवार को दोपहर किताब बांटने पर विरोध और मारपीट हुई। दो युवकों ने किताब बांट रही एक महिला और किताब लेने वाले व्यक्ति को पीट दिया तो हंगामा खड़ा हो गया।

Trending Videos

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डांट फटकार कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पहले  रामगंगा विहार में भी किताब बांटने पर हंगामा हुआ था। सिविल लाइंस क्षेत्र के हिमगिरी कॉलोनी में 14 दिसंबर को महिला सहित पांच लोग एक धार्मिक किताब बांट रहे थे।

इस बीच एक व्यक्ति ने धार्मिक किताब लेने के बाद उसको कुछ देर तक अध्ययन किया। इसके बाद आरोप लगाया कि किताब में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की गई है। कुछ देर में ही किताब को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। विरोध की वजह से किताब बांटने वाले भाग खड़े हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें