Moradabad: People caught and beat electricity department team, police reached spot and saved their lives

मुरादाबाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला कर दिया गया। जेई ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को बचाया। पुलिस ने जेई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। मझोला थाना क्षेत्र नया मुरादाबाद बिजलीघर के जेई टीएन भास्कर ने अंकुर पुत्र अरविंद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

इसमें उन्होंने बताया कि वह टीम को लेकर नया मुरादाबाद में बिजली चेकिंग करने गए थे। टीम ने नया मुरादाबाद सेक्टर-3 स्थित मकान नंबर डी-49 में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान वहां अंकुर आ गया। उसने चेकिंग का विरोध किया और टीम के साथ गाली गलौज करने लगा।

टीम ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने शोर मचाकर अपने अन्य साथी बुला लिए। आरोप है कि इसके बाद टीम पर हमला कर दिया गया। जेई और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जेई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाकर आई। इस दौरान आरोपी मौके से भाग गया।

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने, टीम पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

घर में घुसकर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

अमरोहा में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर युवक और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर छेबड़ा की है।

यहां पर तनजीम हैदर का परिवार रहता है। उनका आरोप है कि 10 सितंबर की शाम घर पर मौजूद थे। तभी मोहल्ला गुजरी के रहने वाले अरमान मेहंदी, मोहल्ला हक्कानी निवासी शहाबुद्दीन और दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे।

विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। बचाव में आई पत्नी और मां के साथ भी मारपीट की। घटना में तनजीम हैदर, उनकी पत्नी और मां घायल हो गए। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत डायल 112 पुलिस को दी।

मारपीट की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *