लोधीपुर के पास शुक्रवार देर रात साढ़े नौ बजे हुए सड़क हादसे में शाहबाद निवासी आशाराम के दामाद सोनू (25) और बहनोई सनी की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर परिवार में चल रहीं खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। गुस्साए परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया। कुर्सियां तोड़ डालीं।
शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। मुरादाबाद के थाना बिलारी के अकबरपुर गांव निवासी सोनू और मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र के मनकरा गांव निवासी सनी आशाराम की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। सोनू आशाराम के दामाद और सनी बहनोई थे।
शनिवार को आने वाली बरात की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों लोग अपने किसी रिश्तेदार को लेने बाइक से ढकिया रोड पर जा रहे थे। गांव लोधीपुर से निकलते ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और किसी चीज से टकरा गई।
दोनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना घर तक पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजन सीएचसी पहुंचे और हंगामा करने लगे। कुर्सियां तोड़ डालीं।
वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने चाहे तो परिवार के लोगों ने मना कर दिया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच कर मौत का कारण पता लगाया जाएगा।
