मुरादाबाद में एटीएम उखाड़ ले जाने में शामिल बदमाशों का मोबाइल नंबर हासिल करने के लिए शहर के 50 हजार डंप नंबरों को पुलिस ने उठाया है। सर्विलांस में लगी टीमें नंबरों को छांटने में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शहर में प्रवेश करने के बाद बदमाशों ने एक से तीन बजे के बीच आपस में बातचीत की होगी।




Trending Videos

Moradabad ATM robbery: 50,000 numbers being scanned to track down the culprits

इसी वाहन से आए थे वाहन
– फोटो : अमर उजाला


इसका रिकार्ड हासिल करने के लिए चार टावरों के करीब 50 हजार डंप नंबरों को उठाया गया है। रात के समय काफी लोगों ने बातचीत की है लेकिन इन नंबरों में कुछ लोग बातचीत करते हुए शहर से निकले हैं। मूविंग करने वाले नंबरों पर पुलिस निगाह है। संभावना है कि शुक्रवार तक संदेहास्पद नंबर पकड़ में आ जाएंगे।


Moradabad ATM robbery: 50,000 numbers being scanned to track down the culprits

सीसीटीवी कैमरे में किया गया स्प्रे
– फोटो : अमर उजाला


हालांकि बुधवार को एक टावर के नंबरों को सर्विलांस टीम छांट चुकी है। इनमें चार नंबरों को अलग किया गया था। यदि नंबर पकड़ में आ गए तो बदमाशों की लोकेशन ट्रैकिंग करने पर आराम से मिल जाएगी। इस आधार पर गिरोह के लोगों की गर्दन पकड़ी जा सकती है।  


Moradabad ATM robbery: 50,000 numbers being scanned to track down the culprits

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम
– फोटो : अमर उजाला


एसपी सिटी ने की रात में समीक्षा 

एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में एसपी सिटी ने बुधवार की रात में पुलिस टीमों से बातचीत कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि घटना में स्थानीय बदमाश शामिल हो सकते हैं। इस दिशा में पुलिस को शीघ्र काम करना होगा। जेल में बंद बदमाशों से भी पुलिस की एक टीम पूछताछ करेगी। कोई क्लू मिलने पर पुलिसकर्मी उनसे साझा करेंगे। घटना को अंजाम देने वाले गिरोह तक शीघ्र पहुंचना ही हमारा लक्ष्य है।


Moradabad ATM robbery: 50,000 numbers being scanned to track down the culprits

मुरादाबाद में एटीएम लूट के बाद जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


नूंह में एटीएम लुटेरों के कई गैंग सक्रिय

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के नूंह में एटीएम लुटेरों की कई गैंग सक्रिय है। जुलाई में महाराष्ट्र पुलिस ने एटीएम लूटकांड के मामले में एक दंपती को नूंह से गिरफ्तार किया था। यहां कई गिरोह एटीएम को काटने में माहिर हैं। गिरोह के लोग वाहनों का इस्तेमाल कर एटीएम काटते हैं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *