रामपुर जिले के पीपली वन में ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर गोली लगने का निशान है और उसकी पहचान थाना बिलासपुर क्षेत्र के चंदेला गांव निवासी परमजीत उर्फ पम्मी (47) के तौर पर हुई है, जो रविवार से लापता था। अभी इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि लकड़ी तस्करों के बीच आपसी गैंगवार के चलते हत्या की गई है। पीपली वन की अंबरपुर बीट संख्या 11 में शनिवार सुबह दस बजे ग्रामीण जंगल की ओर गए तो उन्होंने शव पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना मिलक खानम की इंस्पेक्टर निशा खटाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन उनकी ओर से कोई लिखित तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस लकड़ी तस्करी से जुड़े पुराने मामलों और आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।
