मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले साल चुनाव है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जनसंपर्क करें। फर्जी वोटरों के नाम हटवाएं और सही वोटरों के नाम सूची से जुड़वाने का काम करें।
सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे सीएम योगी ने सर्किट हाउस में एसआईआर को लेकर मंडल के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने एसआईआर की जिलेवार सरकारी रिपोर्ट को पढ़कर पार्टी के जनप्रतिनिधियों को सुनाया।
