BJP interacting to Muslims through United Front Conference ahead lok sabha election 2024

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को किया संबोधित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके सुर बदले दिखाई दिए। आमतौर पर हिंदुत्व के मुद्दों पर प्रखर रहने वाले केशव प्रसाद अल्पसंख्यकों का हाल पूछते दिखाई दिए। भाजपा रणनीतिकारों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मुसलमानों के एक वर्ग को साध लिया गया तो पार्टी की राह आसान हो जाएगी। केशव प्रसाद के भाषण की लाइनें भी इसी के इर्द-गिर्द दिखाई दीं।

सम्मेलन के दौरान अगली पंक्ति में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी। डिप्टी सीएम ने भाषण शुरू करने के कुछ देर बाद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यक वर्ग को अपनी कठपुतली समझते हैं, मगर अब ऐसा नहीं है। विपक्ष इस समाज को बहुत दिन भ्रमित नहीं कर सकता है।

केशव बोले- अभी तो यह झांकी है… 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बरेली में तो एक नगर पंचायत में हमारी पार्टी ने अध्यक्ष बनाकर शुरुआत भी कर दी है। विपक्ष देखता रहे, अभी तो यह झांकी है, आगे पूरी पिक्चर बाकी है। इस पर अल्पसंख्यक समाज ने उनके समर्थन में नारेबाजी की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *