
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। मंगलवार को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी थी। सोशल मीडिया पर देशवासियों का आक्रोश दिख रहा है। लखनऊ की ईदगाह में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए और घायलों की सलामती के लिए दुआ की गई। इस मौके पर ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों से हमदर्दी का इजहार करते हैं साथ ही घायलों के जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ करते हैं।
इस मौके पर उन्होंने कश्मीर की अवाम से अपील करते हुए कहा कि अमन और शांति बनाए रखें और आतंकवाद को खत्म करने में मदद करें। इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मौलाना सैफ अब्बास ने आतंकी हमले को अफसोसनाक करार दिया है। कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। कोई भी मजहब इस तरह की हिंसा की इजाजत नहीं देता जिसमें मासूम लोगों का खून बहाया जाए। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को हम लोग घंटा घर से रूमी गेट तक मृतकों के परिजनों से हमदर्दी के लिए कैंडिल मार्च करेंगे। इसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की है।
रेकी करने के बाद वारदात को दिया अंजाम
खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि हमले को अंजाम देने में छह आतंकी शामिल थे। जानकारी मिली है कि हमलावरों ने एक से सात अप्रैल तक इस इलाके की रेकी की।