
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मूकबधिर युवती के साथ सोमवार की रात हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है और जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। फिलहाल दोनों पुलिस के गिरफ्त में हैं, उन्होंने बताया कि अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से हुई और पीड़िता से भी पुष्टि कराई गई। दोनों से पूछताछ हो रही है।