कासगंज के सोरोंजी के मेला मार्गशीर्ष के स्नान पर्वों एवं पंचकोसी परिक्रमा के कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में कासगंज-बरेली मार्ग पर 1 व 4 दिसंबर तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है। रूट डायवर्ट करके तीन वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक निकाला जाएगा। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है।
एसपी का कहना है कि मार्गशीर्ष माह में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरि की पौड़ी घाट, लहरा व कछला गंगाघाट पर गंगास्नान को पहुंचेंगे। 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली परिक्रमा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि स्नान पर्वों व परिक्रमा कार्यक्रम को देखते हुए 30 नवंबर को रात 8 बजे से रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी जो 1 दिसंबर तक लागू रहेगी।
वहीं 3 दिसंबर को रात 8 बजे से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी जो 4 दिसंबर तक लागू रहेगी। बताया गया कि जनपद एटा रोड से बदायूं-बरेली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सौरभ ढाबा से डायवर्ट होकर मंडी तिराहा से सहावर-गंजडुंडवारा-कादरगंज होते हुए बदायूं की ओर जाएंगे। जनपद हाथरस व अलीगढ़ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन हजारा नहर पुल से मामो बाईपास होते हुए गोरहा नहर पुल से डायवर्ट होकर सहावर गंजडुंडवारा होते हुए बदायूं की ओर जाएंगे। वहीं बदायूं से जिले की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन दुपहिया मोड़ नगरिया से डायवर्ट कर सहावर से अमांपुर एटा होते हुए निकाले जाएंगे।
सोरोंजी में इन स्थानों पांच स्थानों पर होगी पार्किंग
पार्किंग संख्या 1- पॉलिटेक्निक कॉलेज
पार्किंग संख्या 2- पेट्रोल पंप के बराबर खाली मैदान
पार्किंग संख्या 3- होडलपुर बिजली घर के सामने खाली मैदान
पार्किंग संख्या 4- कछला की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए आर्मी ग्राउंड
पार्किंग संख्या 5- सहावर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बाछरू मंदिर के पास खाली मैदान
