चित्रकूट में अमावस्या मेले के मद्देनजर स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। 19 से 21 नवंबर तक दो मेला स्पेशल ट्रेनें झांसी से चित्रकूट धाम के बीच चलाई जायेगी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से यह ट्रेन 10:10 बजे रवाना होगी और ओरछा में 10:25 बजे, बरुआसागर में 10:36, रानीपुर रोड 11:14, मऊरानीपुर 11:25 पहुंचेगी। यहां से अन्य स्टेशनों पर ठहराव लेकर चित्रकूट धाम कर्वी 17:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे चलेगी। यहां से विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव लेकर मऊरानीपुर 23:04 बजे, रानीपुर रोड 23:15, टेहरका में 23:25 बजे, बरुआसागर 23:57, ओरछा 00:07 बजे तथा झांसी स्टेशन पर रात्रि 1:00 बजे पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन झांसी स्टेशन से 20:10 बजे चलेगी। ओरछा स्टेशन पर इसका आगमन 20:25 बजे, बरुआसागर में 20:36, टेहरका में 21:03, रानीपुर रोड 21:14, मऊरानीपुर में 21:25 बजे पहुंचेगी। यहां से विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव लेकर चित्रकूट धाम कर्वी 3:05 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से 4:40 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव लेकर मऊरानीपुर 9:19 बजे, रानीपुर रोड 9:30, टेहरका में 9:40, मगरपुर 10:12, निवाड़ी में 10:19, बरुआसागर 10:29, ओरछा 10:40 बजे पहुंचेगी। यहां से झांसी स्टेशन 11:10 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 64613/64614 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू का चित्रकूट धाम कर्वी तक विस्तार किया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने की दशा में एक अतिरिक्त रैक कानपुर स्टेशन पर तैयार रखा जाएगा, जिसको कानपुर-चित्रकूट के मध्य आवश्यकतानुसार संचालित किया जाएगा।
