
निजी अस्पताल के कर्मचारी ने की खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के निजी अस्पताल के कर्मचारी प्रकांत त्रिपाठी (48) ने वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव रविवार सुबह घर के पास पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वीडियो में उसने दो पत्नी होने की बात कही है।
प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम बृजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक माल के थावर का रहने वाला प्रकांत त्रिपाठी महानगर स्थित मिडलैंड अस्पताल में कर्मचारी था। वह परिवार के साथ जानकीपुरम के चौधरी पुरवा में रहता था। पत्नी आनंदिता ने पुलिस को सूचना दी कि प्रकांत का शव घर के पास पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की तो प्रकांत के कमरे से दो पन्ने का सुसाइड नोट व कुछ वीडियो मिले।
अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा हूं…
पुलिस के मुताबिक प्रकांत त्रिपाठी के कमरे से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि- मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं। मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है। मैं अपनी इच्छा से प्राण त्याग रहा हूं। अपने फोन में, नोट पैड पर सबके लिए मैसेज छोड़ रहा हूं…। कृपया देख लें और मेरे शरीर का पोस्टमार्टम न कराया जाए।
मैंने फोन पर वीडियो बना रखा है। मेरी पहली पत्नी इंदु अगर मेरी दूसरी पत्नी आनंदिता सरकार पर कोई आरोप लगाती है तो वह निराधार है। मेरी अंतिम इच्छा है कि शव का अंतिम संस्कार मेरे गांव थावर में दादा-दादी के अंत्येष्टि स्थल के पास ही किया जाए।