
Retired DG DK Sharma suicide
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के गोमतीनगर विशालखंड-2 में मंगलवार सुबह रिटायर्ड डीजी दिनेश कुमार शर्मा (73) ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोली दाहिनी कनपटी पर लगी और बायीं तरफ से पार हो गई।
शर्मा 1975 बैच के आईपीएस अफसर थे। कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने डिप्रेशन में खुदकुशी करने की बात लिखी है। दिनेश शर्मा पत्नी लखनऊ विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर नीता शर्मा, बेटे अरंजय के साथ विशाल खंड-2 में रहते थे। उनकी बेटी नीदरलैंड में है।
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास के मुताबिक मंगलवार सुबह उठने के बाद वह अपने कमरे में चले गए। करीब 7 बजकर 10 मिनट पर उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पत्नी व बेटा कमरे में पहुंचे तो दिनेश खून से लथपथ थे और पास में रिवॉल्वर पड़ी थी।
परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। तत्काल उनको ट्रॉमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि काफी देर पहले ही उनकी मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मौके से साक्ष्य जुटाए।