fast growing dengue patients in Mainpuri and report of chairman nanad has come positive

Mainpuri News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शहर की चेयरमैन संगीता गुप्ता की ननद और भाजपा ब्रजक्षेत्र के उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता की बहन अर्चना एंटीजन जांच में डेंगू पॉजिटिव निकली हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी कन्फर्म जांच के लिए एलाइजा टेस्ट के लिए नमूना लिया गया है।

जिले में डेंगू के मरीज तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। सोमवार को जहां जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जाम नगर गुजरात से आई एक महिला को डेंगू पॉजिटिव होने पर भर्ती कराया गया था। मंगलवार को शहर की चेयरमैन संगीता गुप्ता की ननद अर्चना गुप्ता को बुखार से पीडि़त होने पर भर्ती कराया गया। 

यह भी पढ़ेंः- वृंदावन पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव: बोले- केंद्र में जुमले वाली सरकार, आज अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई है

डेंगू की संभावना पर यहां उनकी एंटीजन जांच कराई गई। एंटीजन जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। कन्फर्म जांच के लिए सीएमएस के निर्देश के बाद अर्चना की कन्फर्म जांच के लिए एलाइजा टेस्ट कराया गया है। 

यह भी पढ़ेंः- पेचकस से गोदकर दोस्त की हत्या: घर से बुलाकर ले गए, गले, सिर व पेट पर किए ताबड़तोड़ वार; दृश्य देख कांप गए लोग

इसकी रिपोर्ट बुधवार को मिलने की संभावना है। मंगलवार को जिला अस्पताल में दो अन्य मरीज भी ऐसे पहुंचे जो एंटीजन जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार से पीड़ित 17 मरीज भर्ती कराए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *