मोंठ। सोमवार को गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि मोंठ-भांडेर 16.75 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 52.60 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। 10.52 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि पीडब्ल्यूडी को जारी कर भी दी गई है।
Source link
