BJP plans to celebrate the nine years of Modi government.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब@BJP4India

विस्तार

मोदी सरकार 2.0 की नौ वर्ष की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए 1 से 20 जून तक प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक रैली की जाएगी। रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व स्मृति ईरानी सहित केंद्र सरकार के अन्य प्रमुख मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने कार्यक्रम तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजकर मंत्रियों के समय मांगे हैं।

भाजपा ने मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने से ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का आगाज करने की योजना बनाई है। पहले चरण में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के किसी एक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दस हजार लोगों की एक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। रैली को प्रदेश या केंद्र सरकार के मंत्री या पार्टी पदाधिकारी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें – यूपी के कई हिस्सों में कल से आंधी-बारिश के आसार, प्रदेश में झांसी रहा सबसे गर्म

ये भी पढ़ें – 90 करोड़ रुपये ग्राहकों ने खाते में कराए जमा, बदले जाएंगे दो हजार रुपये के नोट

लोकसभा क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यापारी, उद्योगपतियों का एक व्यापारी सम्मेलन भी आयोजित होगा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सक्रिय व प्रभावी वालेंटियर्स का सम्मेलन भी होगा। इसमें कम से कम 300 वालेंटियर्स शामिल होंगे।

लोकसभा क्षेत्र में केंद्र या प्रदेश सरकार की ओर से विकसित एक बड़े स्थान का भ्रमण ”विकासतीर्थ अवलोकन” के नाम से किया जाएगा। वहीं, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के संयुक्त सम्मेलन भी होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *