
{“_id”:”6924033207ffa13cac0d29d4″,”slug”:”video-video-mahana-rada-para-khata-ma-palta-karata-paugdha-sa-takarakara-uugdha-parakhacaca-bka-manajara-gabhara-2025-11-24″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: मोहान रोड पर खंती में पलटी क्रेटा, पेड़ से टकराकर उड़े परखच्चे; बैंक मैनेजर गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

काकोरी के मोहान रोड स्थित मदारपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक निजी क्रेटा कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई और पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में बैंक ऑफ़ इंडिया, मोहान शाखा (उन्नाव) के मैनेजर मनोज वर्मा और अकाउंटेंट उपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को कार से बाहर निकाला। कुछ ही देर में पुलिस और बैंक कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को मोहान के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
मनोज वर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि उपेंद्र सिंह को मामूली चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के अनुसार हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब दोनों लखनऊ से अपनी शाखा की ओर जा रहे थे। दोनों को बाद में ग्लोब हॉस्पिटल, मोहान रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।