
मौत से पहले आखिरी सेल्फी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बाह से सटे पिनाहट के प्राचीन क्योरी गांव के खंडहर में रविवार को सेल्फी लेते समय गिरे गुंबद के मलबे में दबकर हाईस्कूल की छात्रा भावना (15) की मौत हो गई। वह परिजन के साथ शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद विरासत को देखने के लिए पहुंची थी।
