
{“_id”:”6936f5de232ad3763e0e2ea6″,”slug”:”video-lkhanauu-malna-yasab-abbsa-na-ka-masalmana-sa-apal-vatha-matarama-ka-na-bnae-mathatha-2025-12-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ: मौलाना यासूब अब्बास ने की मुसलमानों से अपील, वंदे मातरम को न बनाएं मुद्दा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मुसलमान अल्लाह को एक मानता है। अल्लाह की खुदाई में किसी को शरीक नहीं मानता है। जहां तक वंदे मातरम का सवाल है तो जानकारों के मुताबिक वंदे मातरम का मतलब है कि, हे मां हम तुमको नमन करते हैं। इससे मुराद धरती है जमीन है। इसलिए वंदे मातरम को मुद्दा न बनाया जाए।
मौलाना ने बयान जारी कर कहा कि इस्लाम में वतन से मोेहब्बत को ईमान का जुज बताया गया है। इसमें वतन की मोहब्बत पहले बताया गया है। जहां पर मजहब की मोहब्बत पहले और वतन की मोहब्बत बाद में होती है वहां पर तालिबानी सोच पैदा होती है। उन्होंने कहा कि अल्लाह अहद है। अल्लाह की खुदाई में शरीक नही किया जा सकता है।