
rain in lucknow
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सावन के दिन जैसे-जैसे खत्म हो रहे हैं, बारिश तेज होती जा रही है। बीते मंगलवार से शुरु हुआ तेज बारिश का सिलसिला बुधवार को जारी रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में रहे और पूरे प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा, शुक्रवार से बरसात में कमी आना शुरू होगी।
बीते 24 घंटे में लखीमपुर खीरी में 224 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। सीतापुर, आगरा और एटा में 200 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। कानपुर, बरेली, बंदायूं और अयोध्या समेत कई इलाकों में 180 मिमी बरसात हुई। लखनऊ में 53 मिमी के आसपास बरसात रिकार्ड हुई। लगातार बारिश के कारण तापमान पर असर दिखा और ज्यादातर इलाकों में तापमान समान्य से नीचे रहा। अलीगढ़ में पारा समान्य से 7 डिग्री नीचे 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यूपी की राजधानी लखनऊ में दिन में तो उमस और बादलों का दौर रहा लेकिन शाम होते-होते तेज बारिश हुई। पूरे लखनऊ में कहीं हल्की तो कहीं भारी बरसात हुई। बारिश का यह सिलसिला रात तक जारी रहा।