Aligarh DM SSP said do not panic, the administration is with them

यमुना जल स्तर निरीक्षण करते अलीगढ़ डीएम एसएसपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यमुना में उफान के कारण टप्पल क्षेत्र के महाराजगढ़ समेत कई गांवों में पानी पहुंचने लगा है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गांव महाराजगढ़ का दौरा कर बाढ़ से निपटने की तैयारियां का जायजा लिया।उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह घबराएं नहीं, जिला प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है। अधिकारियों व कर्मचारियों को बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण व संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। 

जिला प्रशासन द्वारा नदियों के जल स्तर की निरंतर निगरानी की जा रही है। अभी तटीय सड़कों एवं खेतों में पानी आया है, आबादी क्षेत्र सुरक्षित है, आवश्यकता पड़ने पर विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए पशु चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि प्रभावित गांवों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। एसडीएम एवं तहसीलदार को निरंतर निगरानी करते हुए सूचना प्रसारित करने के निर्देश दिए। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *