
{“_id”:”690c3d523fb82b57d805f732″,”slug”:”video-video-yataraya-sa-bhara-bsa-palta-20-yatara-hae-ghayal-80-varashha-ka-bjaraga-na-btaya-kaya-haaa-tha-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 यात्री हुए घायल, 80 वर्ष के बुजुर्ग ने बताया- क्या हुआ था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

दिल्ली से लखनऊ आ रही एक प्राइवेट बस बुधवार देर रात उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई। हादसे ने बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। हादसा उन्नाव के हसनगंज इलाके में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।
आशियाना, सेक्टर एच के रहने वाले लालजी शुक्ला (80) ने बताया कि बस जब पलटी तो उनके पैर में चोट आई। डॉक्टर ने दवा दी है तो अभी आराम है। हड्डी में किसी भी तरह का कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है, अगर होता तो इस उम्र में तो सर्जरी भी नहीं हो सकती थी।