
रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पीईटी परीक्षा को देखते हुए परिवहन निगम ने मथुरा डिपो से लंबे रूट की बसों का संचालन दो दिन के लिए बंद कर दिया है। अधिकांश बसों को गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर रूट पर लगाया गया है। 28 और 29 अक्तूबर को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को देखते हुए परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है।
शनिवार और रविवार को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और हरिद्वार रूट पर जाने वाले यात्रियों को नए और पुराने बस अड्डे से बस नहीं मिलेंगी। यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम से गंतव्य तक जाना पड़ेगा। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि छात्रों की संभावित भीड़ को देखते हुए लांग रूट पर बसों का संचालन दो दिन के लिए स्थगित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- पातालकोट एक्सप्रेस हादसा: धमाके के साथ टपकी थीं तरल पदार्थ की बूंदें… और जलने लगी बोगियां; टीम कर रही जांच
100 से ज्यादा बसें गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर रूट पर लगाई गई हैं। नए बस अड्डे से गौतबुद्धनगर रूट और पुराने बस अड्डे से बुलंदशहर रूट की बसों का का संचालन किया जा रहा रहा है। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। परीक्षार्थियों की भीड़ कम होने के बाद लंबे रूट पर बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।