
{“_id”:”6918232ff95adfa70403e0fb”,”slug”:”video-kanapara-yavaka-ka-shava-kacal-sara-ka-satha-mal-pata-na-rajasha-ma-hataya-ka-lgaya-aarapa-2025-11-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इटावा: युवक का शव कुचले सिर के साथ मिला, पिता ने रंजिश में हत्या का लगाया आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

इटावा जिले के भरथना कस्बे के पीपरीपुर गांव के सामने पुलिया की नाली में मोहित (28) नामक युवक का कुचला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के पिता रामशंकर ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम को हुई लड़ाई के चलते गांव के ही एक युवक ने ईंट या किसी भारी चीज से कुचलकर उसकी हत्या की है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।