Inspector suspended for beating youth in police chowki of budaun

युवक को पटे से पीटते चौकी इंचार्ज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बदायूं में युवक को नंगा कर पटे से पीटने वाले बगरैन चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। बगरैन चौकी में पटे युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ बिसौली को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी थी। सीओ की जांच में चौकी इंचार्ज दोषी पाए गए। मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी एके श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

सोमवार को पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि बगरैन चौकी में चौकी इंचार्ज सुशील कुमार विश्नोई युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। इसके बाद भी चौकी इंचार्ज का गुस्सा शांत न हुआ तो उन्होंने युवक की पैंट उतरवाई। युवक अपने आपको बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन चौकी इंचार्ज दबंगई की हदें पार करते हुए उसको पीटते रहे। यह वीडियो किसी ने ट्वीट किया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। हालांकि कुछ देर बाद इस ट्वीट को हटवा दिया गया।

पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए 

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मामले की जांच सीओ बिसौली पवन कुमार को सौंपी तो सीओ ने मामले की जांच करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो बगरैन चौकी का है और पटे से मारने वाले चौकी इंचार्ज ही हैं। इसके बाद पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *