
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों लापता युवती के पिता ने युवक समेत तीन लोगों पर एफआईआर कराई है। शुरू में आरोपियों की ओर से उसे भरोसा दिलाया गया कि बेटी को वापस भेज देंगे, लेकिन बाद में मामला प्रेम प्रसंग का बताकर आरोपी मुकर गए। आरोपी अब अपने घरों पर भी नजर नहीं आते।
लापता युवती बालिग है। युवती का उसी के गांव के निवासी भूपेंद्र से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पांच दिन पहले उसे भूपेंद्र अपने दोस्त अरविंद और उसके मामा अनिल के सहयोग से बहला कर अगवा कर ले गया। इसकी भनक लगने पर युवती के पिता ने पहले आरोपियों के परिजनों ने संपर्क साधा।
ये भी पढ़ें- पत्नी के ‘पाप’ से मिटा सुहाग: ‘मुझे इसे अपनी घरवाली कहने में घिन आती है’, सुसाइट नोट लिख बृजनंदन ने लगाई फांसी
आरोपियों ने युवती के पिता से बात नहीं की, लेकिन एक युवक के परिजन ने उसे विश्वास दिलाया कि दो-तीन दिनों में वह घर लौट आएगी। इसके बाद युवती को वापस कर दिया जाएगा। फिर भी आरोपियों ने युवती की उसके पिता से बात कराई और न ही उसे मुक्त करके घर भेजा।