Girl beaten to death on suspicion of stealing jewelery in Ghaziabad

युवती की पीट-पीटकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में रिश्तेदार के यहां जन्मदिन समारोह में सहारनपुर से आईं दो बहनों समीना (23) और सानिया (30) को पांच लाख के गहने चोरी करने के शक में बेरहमी से पीटा गया। मंगलवार को रातभर की गई। पिटाई से समीना की मौत हो गई। 

पड़ोसियों ने बुधवार की सुबह इसकी खबर पुलिस को दी। उन्होंने यह भी बताया कि चीख की आवाज दबाने के लिए गाने बजाए गए। सानिया ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

दरअसल, 19 जून को रमेश और हिना के छह साल के बेटे अभिषेक का जन्मदिन समारोह था। इसमें सहारनपुर की इंद्रापुरी कॉलोनी से हिना के भाई शाहरुख की पत्नी सानिया और साली समीना भी आई थीं। सभी रिश्तेदारों के चले जाने पर जब घर से पांच लाख के गहने गायब मिले तो रमेश और हिना ने सभी को वापस बुलाया। 

सानिया मंगलवार की शाम को आ गई। समीना देर रात पहुंची। सानिया ने पुलिस को बताया कि रमेश और हिना ने सभी रिश्तेदारों से खुद पूछताछ की। उसके बाद एक-एक कर सबको जाने दिया। सिर्फ उसे ही रोका। उसने गहने चोरी से इनकार कर दिया। इसके बाद समीना को भी बुला लिया गया। वो कह रहे थे कि गहने उसने नहीं तो उसकी बहन ने चोरी किए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *