ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में युवराज की कार में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का डेटा हासिल करने के लिए उनके दोस्त कंपनी से संपर्क कर रहे हैं। युवराज की कार फिलहाल सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में कड़े सुरक्षा घेरे में खड़ी है। पुलिस की फोरेंसिक टीम के साथ अन्य टेक्निकल विशेषज्ञ कार में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच कर रहे हैं।

पुलिस जांच से इतर युवराज के करीबी दोस्त भी यह जानने को बेचैन हैं कि मौत से पहले संघर्ष के दौरान उसने किन-किन लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। डूबते वक्त उसके मुंह से आखिरी शब्द क्या निकले और किसके लिए निकले, इसका सुराग कार में लगे वॉइस रिकॉर्डर और कैमरों से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 




Trending Videos

Noida Techie death Car Voice Recorder May Reveal Whom Yuvraj Called for Help Before Death in Greater Noida

इंजीनियर युवराज का आखिरी वीडियो वायरल
– फोटो : अमर उजाला


इसी को लेकर युवराज के दोस्तों ने ग्रैंड विटारा बनाने वाली मारुति की नेक्सा कंपनी की टेक्निकल टीम से भी संपर्क साधा है। युवराज के करीबी दोस्त घटना के बाद से लगातार पीड़ित पिता राजकुमार मेहता के साथ बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि कई बार युवराज के साथ उसी कार में सफर किया था। इसलिए उन्हें उसके फीचर्स की अच्छी जानकारी है। 


Noida Techie death Car Voice Recorder May Reveal Whom Yuvraj Called for Help Before Death in Greater Noida

नोएडा के सेक्टर-150 स्थित घटना स्थल स्थित पानी से मृतक युवराज की कार को क्रेन से निकाला गया
– फोटो : अमर उजाला


कार में तीन कैमरे और एक वॉइस रिकॉर्डर लगा हुआ है जो कंपनी के अनुसार, वाटरप्रूफ हैं। चार दिन तक पानी में डूबी रहने के बावजूद इन उपकरणों के सुरक्षित रहने और उनमें रिकॉर्ड डाटा को रिकवर किए जाने की संभावना जताई जा रही है। 

 


Noida Techie death Car Voice Recorder May Reveal Whom Yuvraj Called for Help Before Death in Greater Noida

नोएडा के सेक्टर-150 स्थित घटना स्थल स्थित पानी से मृतक युवराज की कार को क्रेन से निकाला गया
– फोटो : अमर उजाला


कार कंपनी की टेक्निकल टीम ने भरोसा दिलाया है कि भले ही कैमरों में पानी चला गया हो, फिर भी विशेष तकनीक से फुटेज और ऑडियो को रिकवर किया जा सकता है। वॉइस रिकॉर्डर के पूरी तरह सुरक्षित रहने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि वह डैशबोर्ड के अंदर फिट होता है और सीलबंद यूनिट में रहता है।

 


Noida Techie death Car Voice Recorder May Reveal Whom Yuvraj Called for Help Before Death in Greater Noida

नोएडा के सेक्टर-150 स्थित घटना स्थल स्थित पानी से मृतक युवराज की कार को क्रेन से निकाला गया
– फोटो : अमर उजाला


एसआईटी के सामने वही बयान दिया जो पहले दिन से देते आ रहे हैं: डिलीवरी बॉय

ग्रेटर नोएडा। डिलीवरी बॉय मोनिंदर ने एसआईटी की जांच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने जांच टीम के सामने वही बयान दोहराया है, जो घटना के बाद से देते आ रहे हैं। उनके किसी भी बयान में कोई बदलाव नहीं हुआ है और न ही उन्होंने कोई मनगढ़ंत कहानी बनाई है। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *