UP: Rajudas's indecent remarks on Akhilesh Yadav created a storm

सपा नेताओं ने तहरीर देकर राजूदास पर कार्रवाई की मांग की।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्रीगण तेज नारायन पांडेय पवन, आनंदसेन यादव, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा व संत के ऊपर मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की मांग की।

सपा जिलाध्यक्ष द्वारा एसएसपी को दी गई तहरीर में बताया गया कि सोमवार को सोशल मीडिया के पेज पर राजूदास द्वारा स्वयं की एक वीडियो अपलोड की गई। जिसमें उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारने वाले को साधुवाद करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के विषय में अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि आने वाले समय में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे। कहा कि इससे सपा के अयोध्या सहित पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। 

उक्त बयान सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने और जातीय भेदभाव को बढ़ाने वाला है। उक्त वीडियो अनेकों यू-ट्यूब चैनल और अन्य चैनल्स पर प्रकाशित हुआ है। उक्त वीडियो को प्रार्थी के अलावा सैकड़ों लोगों द्वारा देखा गया है। आरोप में कहा गया कि उक्त संत द्वारा पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने राजू दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि राजूदास द्वारा सपा अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी उनकी गंदी व दूषित मानसिकता का प्रतीक है। यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो इसके खिलाफ बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में हाजी फिरोज खां गब्बर, दान बहादुर सिंह, नंद कुमार गुप्ता, हामिद जाफर मीसम, छोटेलाल यादव, अमृत राजपाल, आभाष कृष्ण यादव, बलराम यादव, राजेश पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में सपाई मौजूद रहे।

राजू दास का बयान उनके मानसिक दिवालियापन 

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से रामनगरी के सपा समर्थित संतों में आक्रोश है। सपा समर्थित संतों ने राजू दास की बहन की निंदा करते हुए कहा कि बयान राजू दास के मानसिक दिवालियापन का परिचायक है।

करतलिया आश्रम के महंत बाल योगी रामदास ने राजू दास के बयान की निंदा की है। कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए व अपने आप को हाईलाइट करने के लिए ऐसी बयान बाजी शोभा नहीं देती है। राजू दास अखिलेश यादव जी से माफी मांगें।

महंत दिलीप दास ने कहा कि राजू दास के द्वारा अखिलेश यादव पर की गई अभद्रता पूर्ण टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। अखिलेश यादव एक राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं। उनके ऊपर ओछी बयानबाजी करके सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने का माध्यम बनाना उचित नहीं है। उन्हें अपने बयान के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए। महंत विनोद दास, आनंद दास आदि ने भी राजू दास के बयान की घोर निंदा की है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *